गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना धारीवाल पुलिस ने युवक के हाथ से मोबाइल छीनने के आरोपी बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंशदीप सिंह पुत्र पन्नू लाल निवासी कल्याणपुर ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रभजोत सिंह के साथ मोपेड पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। मिशन रोड पर मोपेड खड़ी कर वह अपने दोस्त की वेट कर रहा था। इस दौरान पीछे से काले रंग के मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। मोटरसाइकिल का नंबर पीबी-18-पी-5007 था। मल्होत्रा क्लाथ हाऊस पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी तलजिंदर सिंह लाली और जोरावर सिंह उर्फ फत्तू निवासी सहारी थाना घुम्मनकलां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।