Haryana News: हरियाणा में 6118 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत, डेटा अपडेट करने में आ रही दिक्कत

0
75
Haryana News: हरियाणा में 6118 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत, डेटा अपडेट करने में आ रही दिक्कत
Haryana News: हरियाणा में 6118 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत, डेटा अपडेट करने में आ रही दिक्कत

शिक्षा विभाग ने मोबाइल नंबर अपडेट करने के दिए दिए निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के मोबाइल नंबर शिक्षा विभाग के पास सही नहीं है। किसी शिक्षक के मोबाइल नंबर में 9 नंबर है तो किसी ने घर का लैंड लाइन नंबर शिक्षा विभाग को दिया हुआ है। जिस कारण विभाग को डेटा अपडेट करने में दिक्कत आ रही है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 6118 है। जिस कारण ओटीपी शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर नहीं जाता।

इसलिए एमआईएस पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने, ब्लॉक व स्कूल वरीयताओं को भरने, डेटा सत्यापन के लिए सामान्य स्थानांतरण अभियान आदि प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के मोबाइल नंबर ठीक करने को लेकर सख्ती कर दी है। वहीं जल्दी से सभी का डाटा अपडेट किया जाए। इसके लिए हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आईटी के डिप्टी डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है।

कई शिक्षकों ने दिया लैंडलाइन नंबर

प्रदेश के डीईओ व डीईईओ को जारी पत्र में निर्देश दिए कि टकर पोर्टल पर सभी शिक्षकों के व्यक्तिगत प्रोफाइल में 100 प्रतिशत डेटा सटीक होना चाहिए। बार-बार कहने के बाद भी 6118 शिक्षकों का रिकॉर्ड अपडेट नहीं है और उनकी व्यक्तिगत प्रोफाइल में गलत मोबाइल नंबर हैं। जिनके मोबाइल नंबरों की संख्या 10 से कम है या ज्यादा है या फिर लैंडलाइन नंबर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Union Budget Expectation: वित्त वर्ष 2025 26 के बजट से कई बदलाव की उम्मीद