Mobile Medical Vehicle मोबाइल मेडिकल वाहन से गांव गांव उपलब्ध होगा निःशुल्क उपचार

0
310
Mobile Medical Vehicle

Mobile Medical Vehicle

चार वाहन एक माह में कवर करेंगे 96 पंचायतें
40 तरह स्वास्थ्य टेस्ट होंगे, दवाइयां भी मिलेंगी निःशुल्क
आज समाज डिजिटल, पालमपुर
सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में लोगों को अस्पताल जैसी स्वास्थ्य सुविधा उपचार के लिये उपलब्ध होगी। जिला कांगड़ा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के स्वास्थ्य खंड भवारना से इसका श्रीगणेश किया गया है। भवारना स्वास्थ्य खण्ड में 4 मोबाइल मेडिकल वाहन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार बुधवार को धोरण पंचायत से इसका शुभारंभ किया और इन मोबाइल मेडिकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन में 40 तरह के सभी आवश्यक टेस्ट करने की सुविधा रहेगी Mobile Medical Vehicle

आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से लैस इन वाहनों में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और सोशल प्रोटेक्शन ऑफिसर उपलब्ध रहेंगे। यह वाहन अगले दो-तीन दिनों से सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की एक माह में 96 पंचायतो में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस वाहन में 40 तरह के सभी आवश्यक टेस्ट करने की सुविधा रहेगी और सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयां भी निरूशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।

प्रदेश हर नागरिक निरोग रहे इसी दिशा में एक प्रयास Mobile Medical Vehicle

उन्होने कहा कि लोगों को उत्तम एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाओं की घरद्वार उपलब्धता प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश हर नागरिक निरोग रहे इसी दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब व्यक्ति को भी उत्तम स्वास्थ्य सुविधा घर द्वार उपलब्ध करवाने के लिये यह सुविधा आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल वाहन में सभी प्रकार के जरूरी टेस्टों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। चिकित्सक जांच के बाद दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जायेंगी।

उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने की व्यवस्था की जायेगी Mobile Medical Vehicle

इसके अलावा उच्च परामर्श की किसी को जरूरत पड़ती है तो उन्हें भी उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों के लैस एक वाहन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सीएसआर में आने वाले समय में दो आधुनिक डायग्नोस्टिक वैन उपलब्ध करवाएंगे जो थुरल और पालमपुर से लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिये उपलब्ध रहेंगी।

जिला के लिये 7 मोबाइल मेडिकल वाहन उपलब्ध करवाये जा रहे Mobile Medical Vehicle

डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा एक समझौते के तहत जिला के लिये 7 मोबाइल मेडिकल वाहन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इसमे 4 वाहन स्वास्थ्य खण्ड भवारना तथा 3 वाहन स्वास्थ्य खंड महाकाल के लिये उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल वाहन के लिये प्रतिदिन पंचायतों का रोडमैप तैयार कर लोगों को पूर्व सूचना दी जायेंगी। एक गाड़ी एक माह में 24 पंचायतों को कवर करेगी।

Mobile Medical Vehicle

Also Read : 14वीं बढ़ोतरी में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा

Connect With Us : Twitter Facebook