Mobile Internet Service Suspended तीस से अधिक जगहों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप

0
746
Mobile Internet Service Suspended

आज समाज डिजिटल :

 Mobile Internet Service Suspended : श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने के दूसरे दिन गुरुवार को तीस से अधिक जगहों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। एजेंसियों ने यह कदम हिंसा को रोकने के लिए उठाया है। जानकारी आई थी कि कुछ असामाजिक तत्व इस मुठभेड़ के बाद वीडियो से लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। हिंसा न बढ़े, इसीलिए श्रीनगर के बोरी कदल, कमरवारी, हब्बाकदल, खनियार, एमआर गंग, जदीबल, सफाकदल, फतेह कदल, करण नगर, ईदगाह,एसआर गंग, सौरा, रैनावारी, बग्यास, नौहट्टा, हवल। मलरत्था, एंकर, सैयद पोरा, जम्मलत्ता, हजरतबल, नवाकदल, नौशारा, अहमदनगर, बुशपोरा, हवल, नूरबाग, जकूरा, पंडाच, सैदाकदल, नगीन, हजरतबल व जैनमार में सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल सेवा बंद की गई है।

ज्ञात रहे कि सुरक्षाबलों ने रामबाग फ्लाईओवर के नीचे एक कार में जा रहे तीन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर मेहरान यासीन शल्ला व उसके दो साथियों को मार गिराया था।

सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग (Mobile Internet Service Suspended)

आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि तीन आतंकी एक कार में सवार होकर जहांगीर चौक से एयरपोर्ट मार्ग की ओर जाने वाले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दल ने रामबाग फ्लाई ओवर के नीचे पोजीशन ले ली थी।

लगभग 4.50 पर एक वैगनआर कार में तीन संदिग्ध जाते हुए दिखे। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, परंतु सतर्क सुरक्षाबलों ने व्यस्त इलाके में संयम बरतते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया।

भीड़भाड़ वाले इलाके में मुठभेड़ (Mobile Internet Service Suspended)

बता दें कि बुधवार को जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई वह काफी भीड़ वाला इलाका है और यहां पर शाम के समय काफी यातायात भी रहता था। सुरक्षा बलों ने सीमित और सटीक कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। इस दौरान कुछ देर के लिए इलाके में भगदड़ की स्थिति भी बन गई। सुरक्षाबलों ने थोड़ी देर बाद ही यातायात पुन: बहाल कर दिया।

इस वर्ष अब तक इतने आतंकी मारे गए (Mobile Internet Service Suspended)

इस वर्ष की बात की जाए तो यहां घाटी में हुए विभिन्न आपरेशनों के दौरान अभी तक 143 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी शामिल हैं।

(Mobile Internet Service Suspended)

lso Read : Free WiFi From Katra To Bhawan कटड़ा से भवन तक फ्री वाईफाई , श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

Connect With Us:-  Twitter Facebook