कहीं आपके फोन की चैट और डाटा कोई और तो नहीं देख रहा, ये लक्षण दिखें तो हो जाइए सतर्क

0
302
Mobile Hacking Hints

आज समाज डिजिटल, Mobile Hacking Hints : आज हर किसी की जिंदगी स्मार्टफोन के बिना अधूरी है। लेकिन जैसे जैसे स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ा है, हैकिंग के मामलों में भी तेजी से उछाल आया है। हालांकि हैकिंग की घटनाओं को आसानी से पहचानना मुश्किल होता है। (How to Know about Phone Hacking)

साथ ही ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है कि कैसे पता लगाया जाए कि आपका मोबाइल फोन हैक हो गया है। फोन हैक होने से आपके मोबाइल पर हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है। जिससे हैकर्स आपके अकाउंट से पैसे पैसे गायब कर सकते हैं। साथ ही आपके प्राइवेट वीडियो या फिर फोटो को लीक कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे हैकिंग को मालूम किया जा सके…

फोन हैकिंग के इन संकेतों को पहचाने (Mobile Hacking Hints)

अगर आपका स्मार्टफोन बिना एक्सेस दिए ही वाईफाई से कनेक्ट हो जा रहा है तो आपको इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा सिर्फ तब ही हो सकता है जब आपका स्मार्टफोन हैक खो चुका हो, ऐसे मैं आपको तुरंत अपना स्मार्टफोन ऑफ कर देना चाहिए और इसे रीसेट करना चाहिए।

अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है या फिर पासवर्ड गलत बता रहा है तो इस बात की संभावना है कि आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है और है कर्ज में आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर सेंध लगा दी है।

स्मार्टफोन अगर बिना वजह ब्लिंक कर रहा है या फिर उसका लॉक अपने आप ही खुल जाता है तो इस बात की संभावना है कि स्मार्टफोन हैक हो चुका है।

स्मार्टफोन हैकिंग का एक और उदाहरण यह भी है कि आपके स्मार्टफोन पर अगर मैसेज आने के बाद अपने आप ही सीन हो जाते हैं या फिर डिलीट हो जाते हैं। ऐसा होने के पीछे यही कारण होता है कि आपके फोन को कोई दूर बैठा व्यक्ति रीमोटली एक्सेस कर रहा है।

स्मार्टफोन पर अगर अपने आप ही कॉल डायल हो जाती है तो यह समस्या का विषय है क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि तकनीकी खराबी के चलते फोन कॉल अपने आप ही डायल हो जाए ऐसा शख्स तभी हो सकता है जब आपका स्मार्टफोन किसी ने हैक कर लिया हो।

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook