नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे आईएल एंड एफएस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंच गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए कार्यलय के बाहर धारा 144 लागु कर दी गई है।धारा 144 मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान पुलिस स्टेशनों में भी लगाई गई है।
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को एमएनएस के कई कार्यकतार्ओं को हिरासत में भी लिया है। पार्टी नेता संदीप देशपांडे को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। इस दौरान संदीप देशपांडे ने दावा है कि उन्हें कार्रवाई के बारे में सूचना नहीं दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठाकरे को समन भेजे जाने की बात सुनकर पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि ठाकरे ने सबसे शांत रहने की अपील की है।