MNS chief Raj Thackeray meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari: मनसे प्रमुख राज ठाकरेने महाराष्ट्र गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात

0
254

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसेप्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राजभवन में यह मुलाकात राज्य में बढ़ी बिजली की दरों के संबंध में रही। उम्मीद यह भी की जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई। राज्यपाल से मिलने के बाद राज ठाकरे ने कहा, ‘मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अडानी और बेस्ट के अधिकारियों से मुलाकात की थी, हमले कंपनियों से बिल कम करने की बात की और कंपनियां बिजली के बढ़े बिल कम करने को तैयार हैं। इसी संदर्भ में हमले आज राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल जल्द ही सीएम को अवगत कराएंगे और फैसला लेंगे।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत सारे मुद्दे हैं। सवालों की कोई कमी नहीं है। सरकार को जवाब देना है। मैं शरद पवार से मिलूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर मैं मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा।