नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मुम्बई में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्था ‘रामभाऊ माहलगी प्रबोधनी’ में सम्पन्न हुई ‘जल जीवन मिशन’ की राष्ट्रीय कार्यशाला में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने पैनलिस्ट की भूमिका में सहभागिता की।

20 एवं 21 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप योजना जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्य वक्ता के रूप में जल जीवन विषय के मूल उद्देश्य और आधुनिक जीवन में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जल का सदुपयोग सबकी ज़िम्मेदारी : डा. अभय सिंह यादव

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने जल जीवन मिशन की शत प्रतिशत सफलता के लिए इस मिशन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को दिल और दिमाग़ से इसके साथ जुड़ने का आह्वान किया तथा जल स्रोत से नल तक जल ले जाने की प्रक्रिया में हर क़दम पर प्रतिबद्धता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह ज़माना चला गया जब हम पानी के पास जाते थे परंतु अब पानी हमारे पास आ रहा है। ऐसे में हमारी ज़िम्मेवारी और बढ़ जाती है। जल जीवन है इसका सदुपयोग करना और इसको व्यर्थ में नहीं बहने देना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

MLA’s participation in National Workshop on Jal Jeevan Mission held in Mumbai

डॉ यादव ने कहा कि वह इस कार्यशाला से एक विचार लेकर आए हैं। अपने हलके के गांवों में ‘ग्राम जल प्रबंधन समिति’ में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी करवाने का प्रयास करेंगे क्योंकि पानी मूल रूप से महिलाओं का विषय है और महिलाएँ ही इसकी अधिकतम चिंता करती है और वह ही घर की पानी की ज़रूरत को पूरा करती हैं। उनका विचार है कि हर गाँव में महिलाओं की एक समिति बनायी जाए जो नियमित रूप से इस पर अपना नियंत्रण रखें और गांव में पानी की व्यवस्था वह अपने हिसाब से चलाएं ।

ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी

ये भी पढ़ें : सेफ्टी एंड सिक्योरिटी प्रशिक्षण में 270 जेबीटी व टीजीटी अध्यापकों को किया प्रशिक्षित

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook