Jalandhar Crime News : विधायक के भांजे की हत्या, तीन गिरफ्तार

0
142
Jalandhar Crime News : विधायक के भांजे की हत्या, तीन गिरफ्तार
Jalandhar Crime News : विधायक के भांजे की हत्या, तीन गिरफ्तार

वारदात को एक ठेके पर अंजाम दिया गया

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : आदमपुर के कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस केस में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को एक ठेके पर अंजाम दिया गया। जहां पर ये सभी बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर विधायक के भांजे सन्नी का उक्त युवकों के साथ विवाद हो गया।

इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई और आरोपियों ने सन्नी पर बेसबॉल के बैट आदि से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त युवक सन्नी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सन्नी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह है मामला

पुलिस को दी जानकारी में सन्नी के साथ मौजूद युवकों ने बताया कि वे सभी ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। आरोपी भी वहां पर उनके साथ बैठे थे। पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया।

युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई।

ये बोले विधायक

वारदात पर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- देर रात मामूली झगड़े के बाद ब्यास गांव के रहने वाले मेरे भांजे सन्नी का कत्ल कर दिया गया। उसके 2 दोस्तों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। लोगों के सामने यह बात लाई जाए कि पंजाब और आदमपुर में लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति क्या है? सरेआम मेरे जवान भांजे की हत्या कर दी गई। गुंडागर्दी किस कदर फैल चुकी है, बताना संभव नहीं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश