आप को तोड़ने की कोशिश के आरोपों के बीच केजरीवाल के आवास पर विधायकों की बैठक 

0
284
MLAs meeting at Kejriwal's residence amid allegations of trying to break AAP
नई दिल्ली:
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को भाजपा ने निशाना बनाया है और उन्हें पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है जबकि सभी 62 विधायक पार्टी के साथ हैं। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पर बुलाई गई बैठक में 53 विधायकों ने शिरकत की जिनमें केजरीवाल भी शामिल हैं। वहीं सात विधायक दिल्ली से बाहर हैं जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं। उन्होंने कहा कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान फोन के जरिए बैठक में शामिल हुए।

40 विधायकों को निशाना बना रही है भाजपा, 20-20 करोड़ की पेशकश की गई

बैठक के बाद भाजपा के ऑपरेशन लोटस की विफलता की प्रार्थना के लिए केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। बैठक से पहले सूत्रों ने दावा किया था कि 12 विधायकों से कुछ दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वे विधायक केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे। भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आप के विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा के पास 800 करोड़ रुपए कहां से आए? भारद्वाज ने आरोप लगाया, भाजपा ने पाला बदलने के लिए 12 विधायकों से संपर्क किया है। विधायकों ने कहा है कि वे आप के साथ हैं। भाजपा 40 विधायकों को निशाना बना रही है और पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है। भाजपा विधायकों ने आप के विधायकों को तोड़ने के आरोपों को खारिज किया और इसे केजरीवाल नीत पार्टी का लोगों की सहानुभूति हासिल करने का हथकंडा करार दिया।

आप लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही : मनोज तिवारी 

उधर, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया। आप के चार विधायकों ने बुधवार को दावा किया था कि भाजपा नेताओं ने उनसे संपर्क कर पाला बदलने की पेशकश की है और उन्हें बताया गया था कि भाजपा केजरीवाल नीत पार्टी के 20-25 विधायकों से संपर्क बनाए हुए है। इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। यह सत्र दिल्ली सरकार के मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी की जांच और छापेमारी तथा भाजपा की ओर से उसके विधायकों को कथित रूप से तोडने की कोशिशों को लेकर बुलाया गया है। इस बीच भाजपा ने आप को उन लोगों के नाम उजागर करने की चुनौती दी है, जिन्होंने पार्टी बदलने की पेशकश के साथ उसके विधायकों से कथित रूप से संपर्क किया है। उसने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी दिल्ली सरकार के शराब घोटाले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: टेक्निकल ग्रेड यूरिया के सैंपल पास हुए तभी होगी सप्लाई

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook