MLA Vij Welcomed Neeraj Chopra On His Arrival In Panipat : एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद पहली बार पानीपत पहुंचे नीरज चोपड़ा- विधायक प्रमोद विज ने किया स्वागत

0
215
MLA Vij Welcomed Neeraj Chopra On His Arrival In Panipat
MLA Vij Welcomed Neeraj Chopra On His Arrival In Panipat
  • बोले : पानीपत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया नीरज चोपड़ा ने
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Vij Welcomed Neeraj Chopra On His Arrival In Panipat,पानीपत : एशियन गेम्स में भारत के लिए जैवलिन में गोल्ड मेडल लाने वाले पानीपत के खंडरा गांव के निवासी नीरज चोपड़ा के निवास पर जा कर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को पुष्पमाला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दीं एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि आप भविष्य में भी भारत का नाम इसी तरह खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करते रहे। नीरज ने भी शुभकामनाएं देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया एवं विधायक विज के पोते आर्यन को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया और विधायक विज के बेटे राहुल विज ने भी नीरज को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद एवं भाजपा नेता सुनील सोनी, मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, विजय शर्मा, प्रीतम गुर्जर एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ स्वर्ण पदक विजेता नीरज को शुभकामनाएं दीं।