52 करोड़ की लागत से बन रहे मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के निर्माणाधीन भवन का विधायक विज ने किया निरीक्षण
केंद्र सरकार 32 करोड़ तो राज्य सरकार निर्माण हेतु देगी 20 करोड़ रुपए
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के मुख्य हॉस्पिटल सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए 52 करोड़ की लागत से मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। बीते मंगलवार पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने चीफ मेडिकल ऑफिसर और पीडब्ल्यूडी की टेक्निकल टीम के साथ और निगम पार्षदों के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से करने के आदेश दिए हैं जिससे शहर एवं जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का जल्द लाभ प्राप्त हो सके।
आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ आसानी से मिल सकेगा
बता दें 52 करोड़ से बन रहे इस हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में 32 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा 20 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इसके अलावा 21 करोड़ रुपए की राशि से हॉस्पिटल में सिविल वर्क और 11 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक वर्क होगा। सीएमओ जयंत आहुजा ने बातचीत में बताया कि इस नए चिकित्सा भवन में आधुनिक सुविधाएं देने का सरकार की तरफ से प्रयास किया जाएगा एवं सात फ्लोर का यह भवन बनाया जा रहा है। नए हॉस्पिटल के बन जाने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ आसानी से मिल सकेगा।
यह होंगी सुविधाएं
एक फ्लोर में ऑपरेशन थियेटर विशेष रूप से बनाया जाएगा| वहीं एक फ्लोर क्रिटिकल पेशेंट के लिए भी विशेष रूप से समर्पित होगा। जनरल वार्ड में 100 बेड मरीजों के लिए रखे जाएंगे। ज्ञात हो कि ओल्ड भीम सेन सच्चर हॉस्पिटल (सिविल हॉस्पिटल) में पहले से 200 बेडों की सुविधा है। ऐसे में अब जिले में टोटल 300 बेड वाला हॉस्पिटल होगा। अनुमान है कि महीने में 900 बच्चों की डिलीवरी करवाई जा सकेगी और हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक मशीनें जांच हेतु उपलब्ध होंगी। उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जतिन खुराना ने बताया कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। विभाग कि निगरानी में भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ : विज
विधायक विज ने बातचीत में कहा कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मैं पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूँ और प्रदेश की मनोहर सरकार केंद्र में मोदी सरकार अन्त्योदय के उत्थान और सरकारी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश में आज स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। उसी क्रम में पानीपत में भी यह हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। हॉस्पिटल के निर्माण से जन -जन को उचित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा और विशेषकर गरीब परिवारों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।