Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Assembly Budget Session,पानीपत : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल दौरान पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने विधानसभा में पानीपत शहर मे ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से शहर में बाईपास बनाने की मांग की। विधायक ने विधानसभा के पटल पर प्रश्न रखते हुए कहा कि पानीपत औद्योगिक नगरी है, और दिन- प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।  एलएनटी फ्लाईओवर से शहर की कोई कनेक्टिविटी नहीं है जिसकी वजह से शहर में ट्रैफिक बढ़ रहा है I वेस्टर्न पेरीफेरी के एरिया जाटल रोड , असंध रोड के एरिया में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने हेतु बाईपास बनाने की मांग की एवं ईस्टर्न बायपास का निर्माण जल्द पूर्ण करने की मांग की।

उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को लिखित में मांग भेज दी गई है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी निर्माण कार्य बायपास का प्रारम्भ होगा।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

विधायक विज ने अपने विधानसभा संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का असंध रोड, गोहाना रोड और सनौली रोड के निर्माण के लिए आभार जताया।