आज समाज डिजिटल, पानीपत:
देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पानीपत शहर विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने सफाई अभियान की शुरुआत असंध रोड पुल के नीचे तिकोना सामुदायिक केंद्र के आसपास मॉडल टाउन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान विधायक विज, जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता और वरिष्ठ उप महापौर दुष्यंत भट्ट व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू चलाकर कूड़ा एकत्रित किया।
इस अवसर पर विधायक विज मौजूद रहे
विधायक विज ने इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके द्वारा समाज हित में एवं समर्पण के साथ किए जा रहे स्वच्छता कार्यों के लिए पूरा समाज आपका आभारी है| अभियान में मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, वीरेंद्र तनेजा, मुकेश राजपूत, कुलविन्द्र रोड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : ई रिक्शा में बैठी HCS अधिकारी का पर्स चोरी
ये भी पढ़ें : सीवरेज में बरामद हुआ 7 माह का भ्रूण