MLA Sudha Statement
इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की प्रमुख और आंतरिक 25 सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरु हो जाएगा। इन सडक़ों के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को सरकार की तरफ से बजट भी जारी कर दिया है। इस शहर की लगभग सभी सडक़ों के टेंडर 31 मार्च तक जारी करने का हर भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए गए है ताकि टेंडर जारी करने में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे।
MLA Sudha Statement
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को पिपली देवी लाल पार्क के पास पंचकूला की इंद्रपाल एजेंसी द्वारा बनाए गए साईट कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने साईट का निरीक्षण कर साईट इंजीनियर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईन अरुण भाटिया से पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को फिर से शुरु करने और निर्धारित 6 माह की समयावधि में पूरा करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए एजेंसी की तरफ से निर्माण सामग्री साईट पर डालनी शुरु कर दी है और देर रात्रि तक 100 से ज्यादा सामग्री की गाडिय़ा साईट पर पहुंच जाएंगी।
MLA Sudha Statement
इस एजेंसी द्वारा शुक्रवार से सडक़ का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस एजेंसी की एक साथ 5 टीमे निर्माण कार्य शुरु करेंगी। इसमें एक टीम डै्रनेज वाटर, एक टीम पुल के उपर, एक टीम पैबर ब्लॉक लगाने तथा बाकी टीम सडक़ का निर्माण कार्य करने में लग जाएंगी।
विधायक ने कहा कि एजेंसी को 6 माह का समय सडक़ का कार्य पूरा करने के लिए दिया गया है और करीब 32 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया गया है। इस बजट में ग्रिलिंग के कार्य को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही सडक़ निर्माण कार्य की गुणवता को जांचने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से एक लैब का भी गठन किया गया है। इसके अलावा निर्माण कार्य की सामग्री की जांच थर्ड पार्टी से भी करवाई जाएगी।
MLA Sudha Statement
यह जांच बाहर की लैब से होगी। इतना ही नहीं निर्माण सामग्री पर नजर रखने के लिए सेवा निवृत एसई और शहर के लोगों को लेकर एक 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस सडक़ निमार्ण कार्य की निर्माण सामग्री से किसी प्रकार का भी समझौता नहीं किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईन अरुण भाटिया ने कहा कि एजेंसी द्वारा साइट पर मैटिरियल डालने का काम शुरु कर दिया गया है और शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। साईट इंजीनियर की रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल तक पिपली से मोहन नगर तक एक तरफ के खराब हिस्से का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, नारायण दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक या दो दिन में सडक़ की 10 सड़क़ों का निर्माण कार्य हो जाएगा शुरु MLA Sudha Statement
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि आगामी 2 दिनों में उमरी चौंक से लेकर पॉवर ग्रिड तक 1 करोड़ 91 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ सहित 10 सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस शहर की सभी सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरु करने के लगातार प्रयास किए जा रहा हे। इस शहर की 6 सडक़ों की फाईल पर मुख्यमंत्री की अनुमति की इंतजार है और 15 सडक़े एसीएस के पास एचआर रेट की बढ़ौतरी करवाने के लिए पड़ी है। यह कार्य शुक्रवार तक पूरा हो जाएगा।
मोहन नगर से सिरसला रोड़ और सीकरी चौंक से कच्चा घेर सडक़ का भी शीघ्र होगा निर्माण कार्य MLA Sudha Statement
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से मोहन नगर चौंक से लेकर सिरसला रोड़ और सीकरी चौंक से कच्चा घेर तक दोनों सडक़ों का निर्माण शीघ्र शुरु कर दिया जाएगा। इन दोनों सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु करने की अनुमति मिल गई है और तमाम औपचारिकताएं पूरी होते ही सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
MLA Sudha Statement