MLA Subhash Sudha Statement: मंहत प्रभात पुरी विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में विधायक सुभाष सुधा ने की शिरकत,

0
306
MLA Subhash Sudha Statement

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

MLA Subhash Sudha Statement: झांसा रोड श्याम कालोनी स्थित महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के प्रांगण मे वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक थानेसर सुभाष सुधा थे। प्रसिद्ध उधोगपति व समाजसेवी तरसेम मंगला गोबिंद गढ़ ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। महंत प्रभात पुरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट(पंजीकृत) के अध्यक्ष महंत वंशी पुरी के सानिध्य मे यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्रबंधक स्वामी रोशन पुरी द्वारा की गई।

स्कूल के भवन विस्तार के लिए 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा

MLA Subhash Sudha Statement

 

मौके पर यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर महंत लक्ष्मी नारायण पुरी, ब्लाक समिति थानेसर के पूर्व अध्यक्ष देवी दयाल, सुरेंद्र सिंगला गोबिंद गढ़, ट्रस्ट के सचिव हंस राज कालडा, सदस्य सुनील सचदेवा, रमेश सचदेवा, ज्योतिषाचार्य जय पाल शास्त्री, पत्रकार विनोद अरोड़ा, दिनेश गाबा, प्रेम मदान, अनिल पोपली, सुरेश गोयल, उप-प्राचार्य मंजुला शर्मा, रीटा रानी, डा. संतोष शर्मा, रेखा धीमान, सरिता शर्मा, कुसुम शर्मा, ज्या वत्स, हैड टीचर अंजू रानी, अनु पाहवा, अमिता रानी, सुमन रानी, अर्चना धीमान, महेंद्र सैनी, नीरू गुप्ता, ज्योति रानी, मानसी गुप्ता, अनूप शर्मा, आलिषा अरोडा, चांदनी चड्ढा व सीमा शर्मा सहित बडी संख्या मे गणमान्य व अभिभावक गण उपस्थित थे

Read Also: हकेवि में सतत विकास जल और बिजली संरक्षण पर वेबिनार आयोजित,पानी की बूंद-बूंद का महत्त्व समझना होगा – रमेश गोयल: Central University HKV

Read Also: उद्देश्यों को प्राप्त करने में अहम नाट्य कला, अनिल कौशिक: Maharishi Dayanand University

Connect With Us : Twitter Facebook