MLA Shamsher Singh Gogi : मनोहर सरकार हरियाणा में लोगों का भरोसा खो चुकी है: शैलजा

0
191
विधायक शमशेर सिंह गोगी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
विधायक शमशेर सिंह गोगी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
  • हजारों की भीड़ उमड़ी विधायक को जन्म दिन की बधाई देने को

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Shamsher Singh Gogi , प्रवीण वालिया, असंध /करनाल 19 सितंबर :
जिले के असंध कस्बे में नई अनाज मंंडी में विधायक शमशेर सिंह गोगी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसमें हजारों की संखया में हल्के के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में कांग्रेस की छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने शिरकत की। कांग्रेस नेता एवं छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सरपंचों को लाठियों से पीटा गया, अधिकार छीने गए। इसलिए सभी को सोचना पड़ेगा।

आज महंगाई आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर यूपीए के समय में 400 रुपए का था। लेकिन आज 12 सौ का हो गया। अब कुछ राज्यों के चुनाव हैं तो सिलेडर 200 रुपए कम कर दिया। चुनाव के बाद दोगुने दाम बड़ा दिया जाएगा। भाजपा ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। लेकिन 10 साल में 20 करोड़ रोजगार दिए होते तो प्रधानमंत्री को 40-50 हजार लोगों के नौकरी के लैटर न बांटने पड़ते।

जो वायदा किया था उसे कमीशन एजेंट नहीं सेवादार बन कर निभाया : गोगी

शैलजा ने कहा कि किसानों एक साल बॉर्डर पर बैठे रहे। बारिश, गर्मी, सर्दी में बैठे रहे। लेकिन सरकार उनकी आवाज सुनने नहीं आई। बाद में झूठ बोलकर उठाया। आज एमएसपी पर कोई बात नहीं करना चाहता। वायदा खिलाफी हर मौके पर की गई। इसके अलावा दलित और पिछडे के साथ भद्दा मजाकर किया है। कुमारी शैलजा असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान शैलजा ने गोगी केे साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक ने शैलजा का असंध पहुंचने पर स्वागत किया। शमशेर सिंह गोगी ने हजारों की संख्या में आए हुए लोगों से कहा कि उन्होंने 2019 में चुनाव के दौरान कहा था कि वह कमीशन एजेंट नहीं बनेंगे। विधायक बनकर जनता के सेवादार बनेंगे। इसी को लेकर पिछले चार साल से काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री और सीएम पर लोगों को भरोसा नहीं रहा : शैलजा

शैलजा ने कहा कि आज प्रदेश के हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि मुख्यमंत्री किसी भी जिले में कार्यक्रम करते हैं तो पहले उस जिले में कर्फयू लगाना पड़ता है। वहां धक्के से लोगों को लाना पड़ता है। बहन-बेटियां इकट्ठी होती हैं तो लाठियां मारी जाती है, कोई महिला सामने आए तो मजाक किया जाता है। कोई लाठियों से मार दी जाती हैं तो उस पर अफसोस भी नहीं किया जाता। आज लोगों को प्रॉपर्टी आईडी- फैमली आईडी के चक्कर में उलझाकर रख दिया। अब प्रधानमंत्री मोदी और सीएम खट्टर पर लोगों को भरोसा नहीं रहा। लोग इंतजार में हैं कब 2024 के चुनाव आएं। अगर इन्होंने कुछ गड़बड़ नहीं कि तो दोनों जगहों पर भाजपा की बुरी हार होगी।

हजारों की संखया में लोग मौजूद रहे

इस दौरान कांग्रेस नेता डीपी राय, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, साढौरा से विधायक रेनूबाला, कालका से विधायक प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, पूर्व विधायक रणधीर धीरा सहित अन्य ने गोगी को बधाई दी। इस दौरान सुरजीत राणा,अरुण पंजाबी, राजकिरण सहगल, जोगिंदर रोड़ पदम गुप्ता, गौरव कालोका, जितेंद्र चौपड़ा, जसविंदर सिंह रूबल, अनिल शर्मा, निर्मला, रेनू, लाल बहादूर पंवार, भूपेंद्र गंगवा सहित हजारों की संखया में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Urban Mandal Mahila Morcha President Alka Chaudhary : हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में बुलंदियों को छू रहा है : अलका चौधरी

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook