नवां शहर, जगदीश :
भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उनकी दूरदर्शी सोच के कारण पंजाब फिर से विकास की राह पर सरपट दौड़ रहा है। इसी कड़ी में विधायक बीबी संतोष कटारिया ने 16 गांवों के सरपंचों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49.65 लाख रुपए के चेक बांटे और कहा कि बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को बिना किसी भेदभाव के राशि जारी की जाएगी ताकि पिछड़ा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र पंजाब में प्रगतिशील बन सके।
किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं :बीबी संतोष कटारिया
विधायक बीबी संतोष कटारिया ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि गांवों में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं और उस जायज समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर विधायक बीबी संतोष कटारिया ने ग्राम पंचायत काठगढ़ 6.49 लाख, भरथला बेट को 1.50 लाख, भद्दी 1.50 लाख, नीलेवाड़े 4.99 लाख, माजरा बेट 4.99 लाख, गढ़ी कानूनगो 4.99 लाख, उधनवाल 4.99 लाख,आसरों 1.50 लाख, थोपिया 4.99 लाख रुपये, सरोआ ब्लाक की ग्राम पंचायत खारोड को 3 लाख, बछोड़ी को 2.04 लाख, भारापुर को 1.02 लाख, मोजोवाल झांगरीआं को 2.04 लाख, माजरा को 2.55 लाख, जैनपुर को 3.06 लाख रुपये के चैकों का वितरण किया।
यह जानकारी मीडिया को देते हुए चंद्र मोहन जेडी हल्का व जिला मीडिया इंचार्ज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुशल नेतृत्व में बीबी संतोष कटारिया बालचौर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राजिंदर लोहटिया ब्लाक अध्यक्ष, हनी डब अध्यक्ष शेहरी, मनवीर मनु बांठ सरपंच नीलेवाड़े ,राम सरूप थोपीआ, हनी लंबरदार व सभी गांव के सरपंच मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :पूर्णता प्राप्त करने का नाम ही सेवा है , यही धर्म है : डॉ मोहन भागवत
यह भी पढ़ें : महिलाओं में कार्य करने की अद्भुत क्षमता है: उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा
यह भी पढ़ें :होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया
Connect With Us: Twitter Facebook