Aaj Samaj (आज समाज), India News (इंडिया न्यूज), MLA Ranjit Chautala, चंडीगढ़: हरियाणा के रानियां से निर्दलीय विधायक और नायब सैनी सरकार में ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा विधानसभा कार्यालय भेजा है। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

हिसार लोकसभा क्षेत्र से BJP के उम्मीदवार एवं निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भेजा है। अगर कोई भी निर्दलीय विधायक बिना इस्तीफा दिए किसी भी पार्टी में शामिल होता है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो सकती है।

इसी कारण से रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत चौटाला अब BJP की टिकट पर हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। देखना अब ये होगा कि इस फैसले से उन्हें क्या नफा नुकसान होगा ?

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह