Aaj Samaj (आज समाज), MLA Randhir Golan,मनोज वर्मा,कैथल: विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं, तथा क्षेत्र वासियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है और सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं व परियोजनाओं क्रियावंयन की जा रही है वह सभी के सांझे प्रयासों से व सभी के साथ विचार विमर्श करके की जा रही है। विधायक रणधीर सिंह गोलन गांव बरसाना में 19 लाख 94 हजार रुपये की राशि की लागत से बनने वाले गुरु ब्रह्मानंद हॉल का शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हॉल के बनने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। इस हॉल में ग्रामीण अपने सामुहिक कार्य निपटा सकेंगे। विधायक ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने जीवन में स्पष्टता और प्रमाण के साथ राजनीति की है। कभी भी कोई लाग-लपेट नहीं रखा। उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायकों ने तो यहां फली तक नहीं फोडने का काम किया है। आज हलका पूण्डरी विकास कार्यों की हरियाणा भर में चर्चा होती हैं।
विधायक रणधीर सिंह गोलन ने हलका में बड़े जोरों से चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा ननू पट्टी चौपाल 18 लाख 25 हजार रुपये, बाबू चौपाल 18 लाख 76 हजार रुपये, गोपी चौपाल 19 लाख रुपये, लछिया पट्टी चौपाल 10 लाख 1& हजार रुपये, प्रजापत चौपाल 10 लाख 74 हजार रुपये, बस स्टैंड वाली चौपाल 19 लाख 94 हजार रुपये, नाई चौपाल 16 लाख 24 हजार, टंगरिया चौपाल 20 लाख &6 हजार, बी सी चौपाल 8 लाख 76 हजार, जांगडा चौपाल 9 लाख 97 हजार रुपये, बिजली बोर्ड के पास कमरा निर्माण & लाख 86 हजार रुपये, शिव धर्मशाला 4 लाख 4 हजार रुपये, पंचायत घर में कमरा निर्माण 5 लाख 79 हजार रुपये, सुरतिया चौपाल 9 लाख 92 हजार रुपये, चतरों वाली चौपाल 9 लाख 6 हजार रुपये की राशि से हलका पूंडरी में विकास कार्य चल रहे हैं।
विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि समूचे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। विकास के मामले में हलका में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसाना मेरा अपना घर है और जब भी अपने भाईयों के बीच में आता हूँ हमेशा मन को खुशी मिलती है। मुझे पूरा गर्व महसूस होता है कि मै अपने बरसाना गांव के लिए एक रिकार्ड ग्रांट सरकार से लेकर आया हूं और आज बरसाना के हर कोने में पूरे जोर-शोर से काम जारी है। इस मौके पर शिव कुमार, साधू राम, सिंदर, नफे सिंह, जिशा, रणपत, ईश्वर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा