MLA Ramniwas : हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना समझता है अपनी शान

0
129
समारोह की झलकियां
समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से।
  • भारत ने दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में बनाई पहचान : विधायक रामनिवास

MLA Ramniwas, मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक रामनिवास ने कहा कि हमारे देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जन प्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा वैज्ञानिकों को जाता है, जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की।

विधायक रामनिवास ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक चीका में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले विधायक ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करके नमन किया। समारोह में उन्होंने भाग लेने वाले बच्चों व अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया।

समारोह में विधायक रामनिवास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत सभी टुकडिय़ों का निरीक्षण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में हमने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन डा रेखा रानी, एसडीएम कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डीएसपी कुलदीप सिंह, वन राजिक अधिकारी बलजीत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह, एसडीओ इंद्रराज पंवार, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, एसएचओ दलबीर सिंह,राजकरण, शशिकांत,मनोज जैलदार, ओमप्रकाश, मुकेश,राजबीर, सचिव राजेश कुमार, संजय कुमार, इंद्रजीत कौर, महताब सिंह ,राजीव कोचर, राजेश, नवनीत शर्मा, गुरूबख्श सिंह, राजेश ठाकुर, जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं मोजूद रहे।

इन-इन कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

विधायक राम निवास ने तहसील कार्यालय से बलबीर चन्द, राममेहर काजल, जन स्वास्थ्य विभाग से बलकार सिंह, सीएचसी से जसपाल, तनिष्क, संगीता बाला, सुरेन्द्र कुमार, उप-दमकल विभाग से चतर सिंह, अशोक कुमार, नगरपालिका से कैलाश चन्द, अमित कुमार, वन विभाग से सोहन सिंह, मार्किट कमेटी से रामलाल, शिक्षा विभाग से उषा रानी, भूपिन्द्र सिंह, खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग से पवन कुमार, भारती सलूजा, सुभाष शर्मा, अमित कुमार, दीपक कुमार, सीआरआईडी विभाग से भूपिन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से मखखन सिंह,लोक निर्माण विभाग से विशंबर सिंह, कर्म सिंह, विजेन्द्र मौर, बिजली विभाग से रामनिवास, ज्ञानचंद, अनील कुमार तथा नेकी का घर संस्था चीका से सन्नी कालरा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें  : Facebook Account पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां करने वाला काबू।

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook