इशिका ठाकुर, इन्द्री ,27 फरवरी :
सिंचाई विभाग के विश्राम गृह मेें विधायक रामकुमार कश्यप ने हर सोमवार की भांति जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके के लोगों की शिकायतें एवं समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि हलके की जनता की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से ही लगातार एक सेवक के रूप में काम रहे हैं।
उनका यही प्रयास है कि दिन रात लोगों की सेवा की जाए और जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरी निष्ठïा के साथ पूरा किया जाए। जन सुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष आर्थिक सहायता देने, गन्दे पानी की निकासी, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें आई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समय रहते का शीघ्र समाधान करें।
जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही किया निवारण
विधायक ने जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित में अनेकों योजनाएं एवं नीतियां चलाई है,जिनका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अनेकों योजनाएं प्रदेश सरकार ने जनता के हित में चलाई है और यदि युवा स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं, तो युवा प्रदेश सरकार की ऐसी योजनाओं को अपनाकर स्वरोजगार चलाकर अपनी आय उपार्जित कर सकते हैं। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों को बताया कि रोजगार के मामले में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में आई अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण बारे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके परगांवों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें
इस मौके पर किसान वेल्फेयर कल्ब के प्रधान चरण सिंह मढान, राजेश पाल, पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण
यह भी पढ़ें –कन्या बचाने की मुहिम का हिस्सा बने आमजन- मंजु कौशिक
यह भी पढ़ें –गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार