इशिका ठाकुर,इन्द्री:
हर सोमवार की भांति सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि वे हलके की समस्याओं को बार-बार सरकार के सामने रखें ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकें। विधायक रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके की जनता की शिकायतें एवं समस्याएं सुन रहे थे।
फोन के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मौके पर मौजूद तथा अपने फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का शीघ्र समाधान हो जाए तो संबंधित व्यक्ति को उसका फायदा हो जाता है। जन सुनवाई कार्यक्रम में जनता ने विधायक के समक्ष गलियां, नालियां, अनुदान राशि दिलवाने, चौपाल बनवाने के लिए अनुदान दिलवाने, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, पैंशन, राशन दिलवाने,पक्का मकान बनवाने जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि हर सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने का उनका यही मकसद है कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें। विधायक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अपने पिछले 8 वर्ष के कार्यकाल में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं।
चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान, गरीब व मजदूरों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर नीतियां एवं योजनाएं बनाई है, इन योजनाओं में अंत्योदय की भावना भी साफ झलकती है और प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार यशस्वी एवं ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए है।
ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर