Aaj Samaj (आज समाज), MLA Ramkumar Kashyap, इन्द्री, 6 जुलाई, इशिका ठाकुर
उतर प्रदेश की सीमा से सटे खंड इंद्री व कुंजपुरा के गांव में जंगली जानवर के आतंक से डरे व सहमे हुए लोगों से मिलकर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि लोग घबराए नहीं बल्कि धैर्य रखें विधायक राम कुमार कश्यप कलसौरा व जपती छपरा आदि गांव का दौरा कर लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही इस जंगली जानवर को पकड़ लिया जाएगा क्योंकि प्रशासन द्वारा जंगली जानवर को पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जंगली जानवर को पकड़ने के लिए सभी पुख्ता पर बंद करें ।
लोग अपने अपने खेतों में अकेले न जाए : विधायक रामकुमार कश्यप
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि लोग अपने अपने खेतों में अकेले न जाए और न ही अपने बच्चों को बाहर जाने दे उन्होंने कहा कि पुरुष व महिलाएं अपने खेतों में जाते समय पूरी सावधानी बरते। उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि वे जंगली जानवर को पकडऩे में प्रशासन द्वारा गठित टीमों का सहयोग करे ताकि जंगली जानवर को जल्द पकड़ा जा सकें। उन्होंने कहा कि लोग झूठी अफवाह न फैलाए और न ही इन पर ध्यान दें।
उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आसपास के गांव के लोगों के साथ तालमेल कर सर्च अभियान चलाकर इस जंगली जानवर को पकडऩे का कार्य करें। इस मौके पर कुंजपुरा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, वन विभाग तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : तीर्थकरों की स्तुति जीवन को सरस, सुंदर, समृद्ध बनाती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री
यह भी पढ़ें : Karnal Accident Case : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत
Connect With Us: Twitter Facebook