Panipat News पानीपत शहरी विधानसभा में विधायक प्रमोद विज की टीम बना रहीं जगह -जगह जा कर वोट

0
143
PANIPAT News MLA Pramod Vij's team is going from place to place for voting in Panipat Urban Assembly
पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज की टीम ने इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। विज की टीम पानीपत शहरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगा करके मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट बनाने का कार्य कर रही है।

बर्नस्ट्रॉम कूप्स की प्रोफेशनल टीम बना रही है वोट

चुनावी प्रबंधन की प्रख्यात कंपनी बर्नस्ट्रॉम प्रमोद विज के द्वारा चालू किए गए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट बनाने का कार्य कर रही है, कंपनी कि प्रोफेशनल टीम कैंप लग के वोट बना रही है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक कैंप के बारे में बताती है एवं चैट वोट के माध्यम से आमजनों से वोट बनाने की अपील करती है, अगर किसी मतदाता को कैंप की लोकेशन तक पहुंचने में दिक्कत होती है तो विज के कार्यालय द्वारा जारी किए गए नंबर 8395960415, 9253902350 एवं 9253902351 पर संपर्क कर विज के कार्यालय में संपर्क कर सकता है ।
विधायक प्रमोद कुमार विज ने बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में मजबूत सहभागिता के लिए प्रत्येक नागरिक का अपने मताधिकार के प्रति होना जागरूक है, टीम के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया गया यह अभियान सराहनीय है।