- राष्ट्रीय गर्व का विषय है रामलला का राम मंदिर में आगमन
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा से विधायक प्रमोद कुमार विज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे हैं, यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है, मैं सभी शहर वासियों से अपील करता हूं कि इस पावन दिन मांस मदिरा का पान न करें एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने अपने घरों में दिए जलाये और प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन करे। विधायक ने बातचीत में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पूर्वजों के द्वारा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए संघर्ष के परिणाम स्वरूप यह शुभ दिन देखेंगे, जब रामलला अयोध्या में मंदिर में 500 सालों बाद विराजमान होंगे। यह दिन राष्ट्रीय गर्व का विषय है। इस दिन प्रत्येक नगर वासी प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन करेगा।