• विधायक प्रमोद विज ने निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij Panipat,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 20 में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से अनेजा पेट्रोल पंप से गुरु तेग बहादुर कॉलोनी तक फोर लेन सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। लंबे समय से खास्ता हाल पड़ी सड़क के पुनर्निर्माण का टेन्डर विधायक प्रमोद विज के द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष स्वीकृति से कराया जा रहा है। मार्ग बनने से राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी। सड़क निर्माण के पुनर्निर्माण के उपरांत सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा एवं सड़क को जगमग करने हेतु फैंसी लाइट्स लगाई जाएगी। विधायक के द्वारा निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पर स्थानीय जनों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया एवं नारियल तोड़ कर कार्य का शुभारंभ कराया।

वार्ड 22 -23 में बनेगा डिस्पोजल प्लांट

सालों से बरसाती पानी से जलभराव की समस्या से जूझ रही वार्ड 22- 23 की दस कॉलोनी वासियों को राहत देने के लिए विधायक प्रमोद विज द्वारा 1 करोड़ 91 लाख की लागत से बनने जा रहे डिस्पोजल प्लांट का निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय जनों की उपस्थिति में बीते शनिवार को नारियल तोड़ कर किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक विज का स्वागत भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से किया गया एवं स्थानीय निवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रीय लोग जलभराव की समस्या से परेशान थे लेकिन किसी ने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। विधायक ने अपने वादे के अनुसार समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लांट के निर्माण का शुभारंभ प्रारम्भ कराया है। सभी क्षेत्रीय जन विधायक का आभार व्यक्त करते हैं।

अंत्योदय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की सरकार अंत्योदय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध सरकार है, जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान हो इसके लिए पूर्ण रूप से निरंतर प्रतिबद्ध रहता हूं, शीघ्र ही सड़क एवं डिस्पोजल प्लांट का निर्माण पूर्ण होगा एवं जनता की सेवा हेतु समर्पित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व पार्षद अश्वनी ढींगरा, सुनील सोनी मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता महामंत्री जितेन्द्र रोड़, मुकेश राजपूत एवं वीरेंद्र तनेजा  अशोक कालरा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।