मॉडल टाउन का होगा सौंदर्यीकरण, बनाए जाएंगे वीआईपी रोड

 

Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij Panipat Urban Assembly,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा में शहरी विधायक प्रमोद विज के द्वारा लगभग पांच करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्यो में मॉडल टाउन के सौंदर्यीकरण के तहत दो वीआईपी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा एवं शहर की टूटी सड़कों एवं नालियों की मरम्मत के साथ- साथ पार्कों के फुटपाथ की मरम्मत की जाएगी। इन प्रोजेक्टस के आने के बाद शहर की खूबसूरती बढ़ेगी एवं जनजीवन आसान होगा। विधायक बहुत समय से कार्यों को पूर्ण कराने हेतु प्रयासरत थे, विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्यो का शिलान्यास करके कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शहर के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ, आने वाले समय में निश्चित ही शहर की दिशा और दिशा बदलेगी एवं धरातल पर हो रहे विकास कार्यो से आम लोगों का जन जीवन आसान होगा।

 

ये होंगे विकास कार्य

1. शहर की टूटी हुई सड़कों एवं नालियों की मरम्मत एवं फुटपाथ एवं पार्कों की मरम्मत के लिए विधायक द्वारा लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए का टेन्डर लगाया गया है।

2. वार्ड 20 की मुख्य सड़क अनेजा पेट्रोल पंप से लेकर गुरु तेग बहादुर कॉलोनी तक कि सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 1 करोड़ 60 लाख का टेन्डर लगाया गया है, इस राशि से सड़क का चौड़ीकरण एवं बीच मे डिवाइडर बना कर फैंसी लाइट से सड़क को जगमग किया जाएगा, नगर निगम की फाइनेंस कमेटी के रोक के बाद विधायक ने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सड़क निर्माण हेतु मंजूरी ली थी।

3. वार्ड 20 के मॉडल टाउन की सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़क राम शरणम (आठ मरला चौक) से ईजी डे तक की सड़क के सौंदर्यीकरण का कार्य 1 करोड़ 60 लाख की लागत से किया जाएगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से मार्ग में चलने वाले राहगीरों को यातायात के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं आवागमन में समय की बचत होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा एवं मार्ग को सुन्दर बनाने हेतु फैंसी लाइट लगाई जाएंगी।