मॉडल टाउन का होगा सौंदर्यीकरण, बनाए जाएंगे वीआईपी रोड
ये होंगे विकास कार्य
1. शहर की टूटी हुई सड़कों एवं नालियों की मरम्मत एवं फुटपाथ एवं पार्कों की मरम्मत के लिए विधायक द्वारा लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए का टेन्डर लगाया गया है।
2. वार्ड 20 की मुख्य सड़क अनेजा पेट्रोल पंप से लेकर गुरु तेग बहादुर कॉलोनी तक कि सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 1 करोड़ 60 लाख का टेन्डर लगाया गया है, इस राशि से सड़क का चौड़ीकरण एवं बीच मे डिवाइडर बना कर फैंसी लाइट से सड़क को जगमग किया जाएगा, नगर निगम की फाइनेंस कमेटी के रोक के बाद विधायक ने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सड़क निर्माण हेतु मंजूरी ली थी।
3. वार्ड 20 के मॉडल टाउन की सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़क राम शरणम (आठ मरला चौक) से ईजी डे तक की सड़क के सौंदर्यीकरण का कार्य 1 करोड़ 60 लाख की लागत से किया जाएगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से मार्ग में चलने वाले राहगीरों को यातायात के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं आवागमन में समय की बचत होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा एवं मार्ग को सुन्दर बनाने हेतु फैंसी लाइट लगाई जाएंगी।