MLA Pramod Vij : 70 लाख की लागत से वार्ड 09 में बनेंगी दो धर्मशालाएं

0
269
MLA Pramod Vij
  • विधायक प्रमोद विज ने किया धर्मशालाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij ,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 08 और 09 में 70 लाख की लागत से दो धर्मशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 09 में लगभग 22 लाख की लागत से रंग मंच कला संगम संस्था की मांग पर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए संस्था के प्रधान कृष्ण लाल मोंगा ने विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया एवं संस्था के सभी सदस्यों के साथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वार्ड 09 में लगभग 48 लाख की लागत से हाफ़िज़ाबादी ड्रामेटिक क्लब में धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनों एवं संस्था के सदस्यों से विधायक का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया एवं निर्माण कार्य हेतु विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि शहर भर में गरीब परिवारों को सामाजिक कार्यक्रम करने हेतु बेहतर भवन उपलब्ध हो, इस हेतु निरंतर प्रयासरत हूं। शीघ्र ही सभी भवनों का निर्माण पूर्ण करवा कर जनता के उपयोग हेतु भवनों को समर्पित करूंगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, महामंत्री दीपक, दीनू खूंगर, भाजपा नेता अनिल मदान, प्राण रत्नाकर, दर्शन बधवा, चंद्र सहगल, किशोर गहलोत, विजय सहगल, प्रीतम गुर्जर एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।