- अप्रैल माह तक तैयार हो जाएंगे चारों अंडरपास
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij,पानीपत: पानीपत शहरी विधानसभा में 26 करोड़ की लागत से बन रहे चार अंडरपासों के निर्माण कार्य का शहरी विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए एवं अंडर पास से शहर के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के लिए कनैक्टिविटी करने के आदेश दिए। बता दें कि विधायक विज का शहर में अंडरपास का निर्माण करा कर शहर में ट्रैफिक की समस्या कम करना उद्देश्य रहा है। अंडरपास के निर्माण से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी एवं यातायात में राहगीरों के समय की बचत होगी।
इन अंडर पास का होगा निर्माण
1. असंध रोड अंडरपास
2. गोहाना रोड अंडरपास
3. बिशन स्वरूप अंडरपास
4. इनकम टैक्स ऑफिस के सामने अंडरपास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सांसद संजय भाटिया के प्रयासों से शहर में चार अंडर पासों का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष कृपा है कि राज्य सरकार ने 26 करोड़ की राशि रेलवे को देकर अंडरपास का निर्माण करवा रही है।
- Former Maldives Vice-President: भारत हमारा मददगार, पीएम मोदी पर विवादित बयानों के लिए माफी मांगे मालदीव
- PM Modi Vibrant Gujarat Summit: भारत में कारोबार की अपार संभावनाएं बेझिझक करें निवेश
- Cold Weather Alerts: दिल्ली व हरियाणा-पंजाब में भीषण सर्दी का येलो अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook