• अनाज की गुणवत्ता चेक कराने के लिए पॉलीथिन में भर कर लाए डिपो का राशन
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा से लौटते वक्त कृष्णपुरा में चल रहे राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया एवं अनाज की गुणवत्ता को भी चेक किया।  विधायक ने राशन लेने आए क्षेत्रीय जनों से भी बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को समझा। विधायक ने डिपो धारक से राशन की पर्ची भी ली एवं उचित तरीके से राशन वितरित करने के आदेश दिए। विधायक ने अनाज की गुणवत्ता चेक कराने के लिए गेहूं को पॉलीथिन में भर कर ले आए। विधायक ने बातचीत में कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की सुविधाओं का लाभ उचित तरीके से मिले, हर जनप्रतिनिधि को ऐसा प्रयास करना चाहिए। पानीपत के आम जनों को सरकार की हितग्राही योजनाओं का लाभ हो इस हेतु पूर्णतः प्रयासरत हूं।

 

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह