MLA Pramod Vij : 95 लाख की वार्ड 15 और 03 में बनाए जाएंगे दो धर्मशाला भवन – विधायक प्रमोद विज और मेयर ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
231
MLA Pramod Vij
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 15 और 03 में लगभग 95 लाख की लागत से दो धर्मशालाओ के भवन का निर्माण किया जाएगा, सोमवार को विधायक प्रमोद कुमार विज ने वार्ड 15 के कृष्णपुरा में स्थित दुर्गा धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद सुमन छाबड़ा एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में नारियल तोड़ कर किया। कार्यक्रम में पहुचने पर वार्ड वासियों के द्वारा विधायक विज का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया गया एवं वार्ड में भव्य धर्मशाला के निर्माण हेतु विधायक का आभार भी स्थानीय निवासियों ने व्यक्त किया।

शीघ्र ही सभी भवन जनता की सेवा हेतु समर्पित होंगे

कार्यक्रम के दौरान विज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच को जमीन पर साकार रूप देने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए पानीपत शहर मे 108 से ऊपर भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है कुछ भवनों के कार्य पूर्ण हो गए है। कुछ होने बाकी है, शीघ्र ही सभी भवन जनता की सेवा हेतु समर्पित होंगे। पानीपत के पूर्ण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूं। विधायक ने सोमवार को ही वार्ड 03 मे स्थित गुरुद्वारा अर्जुन देव कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर अवनीत कौर एवं पार्षद अंजलि शर्मा के साथ किया, 45 लाख की लागत से धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 03 के निवासियों ने विधायक का धर्मशाला निर्माण करवाने हेतु आभार व्यक्त किया है।

वार्ड 15 में 50 लाख की लागत से होगा शिवपुरी का जीर्णोद्धार

विधायक विज ने वार्ड 15 में स्थित शिवपुरी के निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर अवनीत कौर और स्थानीय पार्षदों की उपस्थिति में सोमवार को किया। शिवपुरी के निर्माण में 50 लाख की लागत आएगी एवं इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड 3 की पार्षद अंजली शर्मा, जसमेर शर्मा, अतर सिंह रावल, अशोक छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष सुनील कंसल, हरीश कटारिया, एवं महामंत्री राजेश भारद्वाज एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook