MLA Pramod Vij : 01 करोड़ 90 लाख की लागत से शहरी विधानसभा में होंगे विकास कार्य, विधायक प्रमोद विज ने जारी कराया वर्क ऑर्डर

0
247
MLA Pramod Vij

Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्डों में लगभग 01 करोड़ 90 लाख की लागत से 07 विकास कार्य कराए जाएंगे, लंबे समय से विधायक प्रमोद विज वार्ड के कार्यो को कराने हेतु प्रयासरत थे, विधायक ने कार्यो का वर्क ऑर्डर जारी करा दिया है, शीघ्र ही विकास कार्यो का निर्माण कार्य चालू किया जाएगा एवं निर्माण कार्य पूर्ण होगा। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि शहर के विकास कार्यो हेतु निरंतर प्रयासरत हूं, शीघ्र ही सभी निर्माण कार्य पूर्ण होंगे एवं जनता की सेवा हेतु समर्पित होंगे।

इन विकास कार्यो का जारी कराया वर्क ऑर्डर

– वार्ड 10 में 15 लाख 84 हजार की लागत से  अवध धाम सेवा समिति में भवन का निर्माण कराया जाएगा।

– वार्ड 3 में 16 लाख 13 हजार की लागत से ओल्ड तहसील से विनय जी के घर तक  80 एमएम आईपीबी पाइप बिछाई जाएगी और हनी सेतिया स्ट्रीट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
– वार्ड 3 में 9 लाख 42 हजार की लागत से 80 एमएम आईपीबी पाइप फरिस्ता रस्क वाली गली में, पूर्व एमसी राजबाला जी वाली गली और धर्मपाल चोपड़ा स्ट्रीट में लगाई जाएगी।
– वार्ड 11 में 18 लाख 36 हजार की लागत से रविदास धर्मशाला का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
– वार्ड 19 में 4 लाख 76 हजार की लागत से होटल मिड टाउन के समीप  इंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा।
– वार्ड 15 में 38 लाख 50 हजार की लागत से आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण शक्ति टेक्सटाइल से टीवीएस एजेन्सी तक करवाया जाएगा।
– वार्ड नंबर 7 में 5 लाख 98 हजार की लागत से 80 एमएम आईएसआई पाइप भाटला फैक्ट्री से मदन सब्जी वाले तक बिछाई जाएगी।