Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज के कार्यालय में, क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए, जनवरी 2021 से अटल सेवा केंद्र चलाया जा रहा है। सेवा केंद्र में दी जा रही सुविधाएं पूर्णतया निशुल्क है। सी एस सी का संचालन विधायक विज के सहयोगियों के देखरेख में किया जाता है। सेवा केंद्र में राज्य सरकार की योजना परिवार पहचान पत्र बनाना हो या आयुष्मान योजना का कार्ड हो या अन्य योजनाओं का लाभ लेना हो।
- पानीपत के हजारो लोगो को मिल रहा है सीएससी का लाभ
विधायक कार्यालय के अटल सेवा केंद्र का स्टाफ लगातार क्षेत्रीय लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहता है। अगर किसी योजना के लिए लाभार्थी व्यक्ति के पास त्रुटि वस पूरे कागज नही है, तो विधायक के कार्यालय द्वारा लाभार्थी के कागजो को भी पूर्ण कराया जाता है। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले इस हेतु निरंतर प्रयासरत रहता हूं। कार्यालय में पानीपत के नागरिकों को सी एस सी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस हेतु सीएससी का संचालन किया जा रहा है।
- ED and IT Action: आजम खान के 30 ठिकानों पर ईडी व आईटी के छापे
- Vladimir Putin: पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से सीखें रूसी बिजनेसमैन
- Libya Devastating Flood: लीबिया में बाढ़ से 2300 लोगों की मौत, 100,000 घर तबाह, 10 हजार पहुंच सकती है मृतक संख्या
Connect With Us: Twitter Facebook