MLA Pramod Vij ने विधानसभा में की छोटे कचरा संग्रहण केंद्र बनाने की मांग 

0
137
MLA Pramod Vij
MLA Pramod Vij
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Vij, पानीपत : विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने की एच एस वी पी के 10 साल पुराने सेक्टरों को रखरखाव के उद्देश्य से नगर निगम को जल्द सौंपने की सरकार से अपील की  इसके उपरांत विधायक विज ने सदन के समक्ष दूसरी माँग अन्य शहरों की भांति पानीपत में भी प्री फैब्रिकेटेड ड्रेनेज सिस्टम को अपनाने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में छोटे कचरा संग्रहण केंद्र बनाने की मांग की एवं मंत्री से पूछा कि सफाई की यह व्यवस्था कब तक लागू हो जाएगी। विधायक की मांगों का जवाब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंत्री कमल गुप्ता की अनुपस्थिति में देते हुए बताया कि पानीपत में सफाई की व्यवस्था को ठीक करने हेतु हुडा के पास दो सीवर क्लीन मशीन, ग़म रूट, दस्ताने और सफाई के अन्य साधन है और समय समय पर सफाई हेतु टेंडर लगाए जाते है। विधायक की अन्य मांगों को शीघ्र माना जाएगा और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Rakhi Making Competition : सूरज स्कूल बलाना में हुआ राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook