आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्कों में शहर विधायक प्रमोद विज की विधायक निधि के द्वारा पार्कों में 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बैठने के लिए स्टील बेंच, बच्चों के खेलने के लिए 32 लाख 50 हजार की लागत से प्ले स्टेशन एवं कसरत हेतु 50 लाख की लागत के जिम लगवाए जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए लगेंगे वृक्ष
सामुदायिक केन्द्रों और धार्मिक संस्थाओं में 50 लाख रुपये की लागत से लोहे के बेंच एवं 25 लाख की लागत से स्टील बेंच लगवाए जाएंगे। विधायक विज ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर के पार्कों को हरा भरा बनाने की योजना पर भी जोर दिया है। इस योजना के तहत शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्कों में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
नागरिक भी करें पार्कों की देखभाल
विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि वे शहर के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए कटिबद्ध हैं एवं शहर के पार्कों को सुन्दर बनाना मेरा चुनावी वादा था, जिसे पूरा करने के लिए वो पूर्णतः प्रयासरत हैं। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास पार्कों में गंदगी न फैलाए एवं पार्कों में लगी सार्वजनिक संपत्तियों की स्वयं भी देखभाल करें एवं हो सके तो आने वाले 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं भी अपने आसपास शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए और बड़ा होने तक उनकी देखभाल करें।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या