Aaj Samaj (आज समाज),MLA Parmod Kumar Vij,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 17 में विधायक प्रमोद कुमार विज ने रविवार को तीन धर्मशालाओं का लोकार्पण किया, विधायक के द्वारा पानीपत शहरी विधानसभा में अब तक कुल 117 भवनों का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। वर्तमान समय में विधायक के द्वारा लगभग 20 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं अन्य धर्मशालाओं का निर्माण कार्य जारी है। विधायक विज के द्वारा सर्वप्रथम 31 लाख की लागत से निर्मित गोरखनाथ धर्मशाला का लोकार्पण किया एवं उपस्थित जनों को बधाई दी। शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुचने पर विधायक का वार्ड वासियों के द्वारा स्वागत ढोल नगाड़ो और पुष्प वर्षा के साथ किया गया। वार्ड के अन्य हिस्से मे 17 लाख की लागत से बनी धर्मशाला विश्वकर्मा धर्मशाला का भी विधायक विज ने पार्षद प्रमोद देवी की उपस्थिति में लोकार्पण किया। समाज के द्वारा विधायक का स्वागत करते हुए वार्ड में अन्य विकास कार्यो की मांग रखी गयी। माँगों को स्वीकार करते हुए विधायक ने कार्यो को जल्द पूर्ण कराने हेतु वार्ड वासियों को अस्वशासन दिया गया।
शीघ्र ही शहर की सुंदरता और बढ़ेगी और विकास कार्य गति पकड़ेंगे
इसके अतिरिक्त 17 लाख की लागत से अम्बेडकर धर्मशाला के तीसरे फ्लोर का विज द्वारा लोकार्पण किया गया। प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि समाज के गरीब तबके को अपने घर के सामाजिक कार्यक्रम हेतु ज्यादा खर्च न करना पड़े और अर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्ती इन भवनों में कार्यक्रम कर सके। इस दिशा मे चलते हुए शहर भर मे भवन निर्माण और अन्य विकास कार्य कराए जा रहे है, शीघ्र ही शहर की सुंदरता और बढ़ेगी और विकास कार्य गति पकड़ेंगे। पार्षद प्रमोद देवी ने कहा कि वार्ड में पांच धर्मशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से आज तीन धर्मशालाओं का निर्माण पूर्ण हो गया है विधायक विज का धन्यवाद करती हैं उनके वार्ड में से पूर्व कभी भी इतने कार्य किसी दूसरे विधायक के कार्यकाल में नहीं हुए। इस अवसर पर पार्षद पति जसमेर शर्मा, अजय शर्मा, सोमवार मालिक एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।