MLA Pramod Kumar Vij : 14 करोड़ की लागत से असंध नाका से रोहतक हाईवे तक बनेगा फ्लाईओवर
विधायक प्रमोद विज ने लगवाया टेंडर, बोले : शहर वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Pramod Kumar Vij,पानीपत : पानीपत शहर को जाम मुक्त कराने के लिए एवं असंध रोड पर जाम कम करने के लिए शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज द्वारा असंध रोड नाका से रिफाइनरी होते हुए रोहतक हाईवे जाने के लिए 14 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। एचएसआरडीसी विभाग द्वारा फ्लाईओवर के निर्माण का टेंडर लगा दिया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
असंध रोड पर कम होगा ट्रैफिक
फ्लाईओवर बनने से असंध रोड पर ट्रैफिक कम होगा एवं जींद, रिफाइनरी एवं रोहतक जाने वालों को शहर के बाहर से एक रास्ता मिलेगा एवं समय की बचत होगी। असंध नाका के पास जाम कम लगेगा एवं यात्री आसानी से फ्लाईओवर के माध्यम से रिफाइनरी एवं रोहतक जींद हाईवे के तरफ निकल सकेंगे।
ट्रैफिक जाम से शहर को निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं
विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि पानीपत शहर जाम मुक्त हो इसलिए निरंतर प्रयासरत हूं, फ्लाईओवर का टेंडर लगा दिया गया है शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा एवं शहर से बाहर जाने वालों को एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।