गुरदासपुर : विधायक पाहड़ा ने गांव सरसपुर में लिया विकास कार्यों का जायजा

0
398
villaje
villaje
गगन बावा, गुरदासपुर :
हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव सरसपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और इस दौरान गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं गई। इस मौके पर नगर कौंसिल गुरदासपुर के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे। विधायक पाहड़ा ने कहा कि आज उनकी ओर से गांव सरसपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया है। गांव में गलियों नालियों सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं । जिनका मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या का निवारण किया जा रहा है। किसी भी गांव व शहरी एरिया में लोगों को समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा हलका गुरदासपुर को विकास पक्षों राज्य के अग्रिम हलकों में शामिल किया गया है। गुरदासपुर हलके की विकास करवाकर नुहार बदल दी गई है। इस मौके पर सरपंच गुरविंदर सिंह,नरेंद्र सिंह,अमरीक सिहं,अवतार सिंह, प्रेम सिंह, इकबाल सिंह, सुरिंदर सिंह, बलदेव सिंह, आकाशदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, मनदीप सिंह,प्रभदीप सिंह,सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।