गुरदासपुर: विधायक पाहड़ा ने सिधवां के स्कूल में बनाए नए कमरों का किया उद्घाटन

0
419
rooms were opened
rooms were opened
गगन बावा, गुरदासपुर:
गांव सिधवां में हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए बने कमरों का उद्घाटन किया गया। वहीं विधायक द्वारा गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं। इस मौके पर लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, नगर कौंसिल गुरदासपुर के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि गांव सिधवां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए कमरे बनाए गए हैं, जिनका उनकी ओर से आज उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव सिधवां में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। गांव में गलियों नालियों सहित अन्य विकास करवाए जा रहे हैं, जिनका उनकी ओर से निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं गई, जिनका मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि हलके गांवों व शहरों में रहने वाले लोगों की प्रत्येक समस्या को दूर किया जा रहा है। इस मौके पर केपी पाहड़ा, डीईओ लखविंदर सिंह, प्रिंसिपल रजिंदर सिंह, मास्टर प्रगट सिंह.,लखविंदर सिंह, सरपंच रछपाल सिंह,राज मान, बिक्रम सिंह, अमरीक सिंह, अजमेर सिंह, जोगिंदर सिंह, बोनी चोपड़ा, हरपाल सिंह, समुंद सिंह, बिट्टू मान, सुखविंदर सिंह, भोली, सरवन सिंह, सुरिंदर कुमार, राजदीप सिंह, गोल्डी भुंबली आदि उपस्थित थे।