MLA Nilokhedi Dharampal Gondar : आज के समय में महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान होना जरूरी : विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोन्दर

0
194
आज के समय में महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान होना जरूरी : विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोन्दर
आज के समय में महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान होना जरूरी : विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोन्दर
  • नीलोखेडी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन ने महिलाओं को दी वित्तीय सशक्तिकरण के बारे जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Nilokhedi Dharampal Gondar ,प्रवीण वालिया, नीलोखेड़ी/करनाल 27 अगस्त: जिला करनाल के खण्ड़ नीलोखेड़ी में रविवार को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन नीलोखेड़ी द्वारा महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोन्दर, बीडीपीओ नीलोखेड़ी नरेन्द्र कुमार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष व एचएसआरएलएम के डीपीएम गुरमीत सिंह तथा ऐम्फी के मुख्य सलाहकार सूर्यकान्त शर्मा एवं डॉ. जयपाल जिन्दल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोन्दर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे महिलाए दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। घर संभालने के साथ रोजगार भी करती है। जिससे आज के समय में मध्यम व निम्र वर्गीय परिवारों को आजीविका चलाने में बडी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन हर परिवार के लिए एक अहम कार्य है, जिसमें निपुण होकर हम आने वाले समय में बडे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। आज के समय में की गई छोटी-छोटी बचत भविष्य में बडी धनराशि अर्जित करने में मदद करती है। म्यूचुअल फंड में निवेश भी बचत करने का अच्छा तरीका है। परन्तु इसमें निवेश से पहले सभी पहलू जानने जरूरी है।

कार्यक्रम मेें एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के मुख्य सलाहकार एवं मुख्या वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे अटल पेन्शन योजना, सुकन्या योजना एवं जन धन योजना के बारे में जानकारी दी और समझाया की कैसे इन योजनाओं के माध्यम से वे लाभ उठा सकती हैं । उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय ये योजनाएँ और भी लाभकारी सिद्ध हो रही है और समझाया कि हम सबको अपनी वित्तीय स्थिति एवं लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होनें विभिन्न उदाहरणों के द्वारा महिलाओ को बचत और निवेश के बारे में समझाया और दोनों के बीच का अन्तर भी बताया। उन्होंने मुच्यल फण्ड के विषय में विस्तार से समझाया और बताया आम निवेशक इनमें निवेश कर कर कैसे लाभान्वित हो सकते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष गुरमीत सिंह जी ने अपने उदबोधन में महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण, स्वरोजगार, परिवार एवं समाज को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की उपयोगिता बारे विस्तार से बताया। डॉ. जयपाल जिन्दल ने समझाया कि महिला शिक्षा के माध्यम से परिवार एवं देश प्रगति के पथ बढ़ेगा। उन्होंने ने अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ऐम्फी की प्रशंसा एवं धन्यवाद किया। महिलाओं को वर्तमान समय में हो रहें वित्तीय छल-कपट से सावधान रहने की अपील की और विभिन्न प्रकार की फ्राड स्कीमों के बारे में समझाया कि कैसे इन स्कीमों में निवेश करने से हमारी मेहनत की कमाई लुट जाती है। साथ ही इनसे बचने के लिए जरूरी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम में बचत करने और सही जगह निवेश करने के लिए भी प्रेरित किया।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की नीलोखेड़ी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक कविता ने महिलाओं को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में सांझा की गई जानकारी सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ दे कर एवं शाल ओढा कर स्वागत तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook