भिवानी : विधायक ने पंचवटी के पांच पौधें किए रोपित

0
300
Environment
Environment
पंकज सोनी, भिवानी :
गांव खरककलां स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक विशंबर वाल्मिकी ने पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरा विधायक ने पंचवटी के पांच पौधें रोपित किए तथा अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर कदम उठाने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विशंंबर वाल्मिकी ने कहा कि पंचवटी पौधों का पर्यावरण का स्वच्छ बनाने में योगदान तो है ही, साथ ही इस पौधें का धार्मिक दृष्टि के रूप से भी अलग महत्व है। उन्होंने बताया कि सिर्फ यही एक ऐसा पौधा है, जो दिशाओं के अनुरूप रोपित किया जाता है। विधायक ने कहा कि आज हमें पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को समझना होगा तथा पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधें के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल का संकल्प भी लेना होगा, तभी हम स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में अपना योगदान दे सकते है। इस मौके पर अनिल सरपंच, शिव कुमार प्रधान, राजकुमार शर्मा, कमल सिंह परमार, वन विभाग के बजरंग ब्लाक अधिकारी, मनोज सिंह, हंसराज प्रधान, गजेंद्र शर्मा, सुरेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी व गांव के अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।