नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है और कल आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। लेकिन आप विधायक रहे एनडी शर्मा को इस बार टिकट नहीं मिल पाया। उनका टिकट काट कर पार्टी ने किसी और को दे दिया जिसके बाद नाराज होकर एनडी शर्मा ने पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस्तीफा देने के बाद से ही वह पार्टी पर और मनीष सिसोदिया के खिलाफ बोल। उन्होंने सिसोदिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। एनडी शर्मा का कहना है कि सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राम सिंह इस क्षेत्र से टिकट चाहते हैं और वो 20-21 करोड़ रुपये दे रहे हैं। सिसोदिया ने मुझसे दस करोड़ मांगे और कहा कि तुम 10 करोड़ दे दो तो तुम्हें टिकट देंगे। मैंने मना कर दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। एनडी शर्मा ने कहा है कि वह स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राम सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और सोमवार को ही आप में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें टिकट भी मिल गया। एनडी शर्मा ने पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि पार्टी जिसे भू-माफिया कहती थी उसे ही आज टिकट देकर बदरपुर की जनता के साथ धोखा कर रही है। पार्टी ने जिस नेता को टिकट दिया है, 2015 के चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी। एनडी शर्मा ने कहा कि वह बदरपुर की जनता के साथ खड़े हैं।