MLA Mahipal Dhanda ने सुनी सेक्टर वासियों की समस्याएं 

0
184
MLA Mahipal Dhanda
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Mahipal Dhanda,पानीपत : नितिन अरोड़ा ने पार्षद शकुंतला गर्ग, ज्वाइंट कमिश्नर मनी त्यागी, विधायक महिपाल ढांडा का नई सड़क बनाने के लिए धन्यवाद किया और इंडस्ट्रीज की समस्यायों से अवगत करवाया। पार्क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, पानी, कॉमन बॉयलर आदि कुछ समस्याओं का मौके पर निगम के एसडीओ और जेई को बोल कर कार्य शुरू करने के लिए कहा गया। विनीत पालीवाल ने सेक्टर की समस्याओं संबंधित पत्र दिया, जो विधायक ने तुरंत साइन करके निगम कमिश्नर मनी त्यागी को सौंप दिया। रमन छाबड़ा ने कृष्ण लॉन की सड़क बनाने की मांग की, अशोक बांगा, भीम राणा ने सर्कुलर रोड की बात कही तो विधायक ने कहा सड़क पास हो चुकी है। इंडस्ट्री के सुझाव से सरकार कार्य को और अच्छा करने का प्रयास कर सकती है। संजीव गुलाटी ने कहा सरकार अगर राखी गिराने के लिए डंपिंग जगह देती है तो सड़कों पर धूल नहीं उड़ेगी। इस मौके पर पौधारोपण करवाया गया। इस मौके पर भगवान अग्रवाल, मनीष नंदवानी, भारत बांगा, दीपक बजाज, दीपक सहगल, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।