Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda : विधायक महीपाल ढांडा ने किया हरिसिंह चौक से भैंसवाल वाली सड़क का शिलान्यास

0
259
Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda ,पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने हरि सिंह चौक से भैंसवाल मोड तक बनने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 47 करोड रुपए मंजूर किए हैं। इसी के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक महिपाल ढांडा का कार्यक्रम के आयोजक श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईशम कुमार पांचाल ने फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया। वहीं विधायक महिपाल ढांडा का स्वागत करने वालों में सुरेंद्र परुथी, डा.रफल सिंह कश्यप, भूपेंद्र सिंह पांचाल, हरीश कटारिया, प्रेम तोमर, बिजेंद्र पांचाल, श्याम शर्मा, पवन जैन, जसमेर, देवेंद्र गर्ग, संजय मल्होत्रा, दिनेश मास्टर, रतन पांचाल, रविंद्र पांचाल, जितेंद्र पटवा, सरदार गुरमीत सिंह, मानसिंह पाल, लखन तावड़ा, तरुण तावड़ा, अनिल शर्मा, कुलदीप, सुरेश चौहान, सुनील शर्मा, भूपेंद्र बालियान आदि शामिल रह। मंच संचालन मनोज पांचाल ने किया।  उन्होंने कहा कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सभी अवैध कॉलोनियों  को वैध कराकर उनमें विकास कार्य करवाने को उन्होंने प्राथमिकता दी थी। जिसके तहत आज सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा आने वाले विधानसभा चुनाव तक कोई भी समस्या बकाया नहीं रहेगी।