MLA Mahipal Dhanda Invited Shri Ram Shobha Yatra : विधायक महिपाल ढांडा ने श्री राम शोभा यात्रा का दिया न्यौता

0
187
MLA Mahipal Dhanda Invited Shri Ram Shobha Yatra
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Mahipal Dhanda Invited Shri Ram Shobha Yatra,पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधानसभा के विधायक महिपाल ढांडा ने मोती राम कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईशम कुमार पांचाल के निवास पर पहुंचकर अपनी भतीजी की शादी का निमंत्रण दिया। वहीं उन्होंने मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पानीपत में 21 जनवरी को जीटी रोड पर स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार तक निकलने वाली श्री राम शोभा यात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया। प्रधान ईसम पांचाल ने बताया कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य बनाने के लिए जहां शोभायात्रा में भाग लेंगे, वहीं 22 जनवरी को मोतीराम कालोनी स्थित श्री खाटू श्याम शिव मंदिर के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम का पटका एवं झंडा भी घर-घर लगाए जाएंगें। वहीं भाजपा के युवा नेता विजेंद्र पांचाल, डा. रफ ल सिंह कश्यप, प्रदीप उपाध्याय, भूपेंद्र बालियाण, प्रेम तोमार, राजेश फौजी, कैलाश पाल के निवास पर भी शादी के निमंत्रण के साथ भगवान श्री राम की शोभायात्रा में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया। इस अवसर पर रविन्द्र पांचाल मंडावर, मनोज पांचाल, डा. संजय उपाध्याय, तरूण तावडा, राम बहादुर मौर्य, विजय मैहता, राजेन्द्र सैनी, सुरेश चौहान, डा. धर्मपाल पांचाल, जितेन्द्र पटवा, विनोद दुधला, अमृत लाल मौर्य, जोगिन्द्र रोहिला, विष्णु गौतम, जय भगवान बबैल, नीरज पांचाल, अमरदास पुजारी व लखन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।