Aaj Samaj (आज समाज),MLA Mahipal Dhanda,पानीपत : विधायक महिपाल ढांडा के प्रयासों से मिला ट्यूबवेल, अब वृंदा एन्क्लेव के लोगों को नहीं होगी पानी की कमी। यह बात अशोक डोयोलिया आरडब्ल्यूए प्रधान वृंदा एंक्लेव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की बहुत बड़ी समस्या से जूझना पड़ता था जब हमने इस बारे में विधायक महिपाल ढांढा को अवगत करवाया तो उन्होंने हमारी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए इसका समाधान किया।  उन्होंने बताया कि आज इसका मुहूर्त स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में करवाया और अब ट्यूबवेल लगाने का कार्य  शुरू हो गया है, जिससे अब सेक्टर वासियों को पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, श्रीभगवान गोयल, तिलक खट्टर, अजय बंसल, नवीन दुआ, सत्य प्रकाश गिरधर, डॉक्टर नीरज, सागर, गौरव परेजा, रामनिवास गर्ग, राजकुमार गर्ग, गोविंद आदि उपस्थित थे।