सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

0
549
MLA Leela Ram Reached The Satsang
MLA Leela Ram Reached The Satsang

मनोज वर्मा, कैथल:
MLA Leela Ram Reached The Satsang: शहर के खरादिया मोहल्ला में हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ में निष्ठावती रुकमणी देवी दासी ने अपने प्रवचनों से लोगों को ओतप्रोत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लीला राम ने पहुंच कर रुकमणी देवी दासी को प्रणाम किया और उनके प्रवचन सुने। विधायक लीलाराम ने कहा कि, हम सब लोग दिन-रात अपने लिए जीते हैं, लेकिन हमें जिसने जन्म दिया जिसकी वजह से हमारा वजूद है, जिनकी वजह से संसार चल रहा है। हम सबको उसके लिए भी कुछ सोचना चाहिए। विधायक लीलाराम ने कहा कि, ज्ञान कर्म और भक्ति यह गीता का संदेश है।

Read Also: रोहतक शहर की सदस्यता अभियान बारे मीटिंग का आयोजन जिला रोहतक पार्टी कार्यालय में किया गया: Jannayak Janata Party Office

विधायक लीलाराम ने कहा मन की खुराक पावन और पवित्र विचार हैं (MLA Leela Ram Reached The Satsang)

MLA Leela Ram Reached The Satsang
MLA Leela Ram Reached The Satsang

हर इंसान के जीवन में ज्ञान कर्म और भक्ति का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि, हमारी पवित्र पावन भूमि ऋषि-मुनियों की भूमि है । यहां कदम कदम पर ऋषि और संतों ने निष्ठा के साथ तप किया है । उन्होंने अपने जीवन में अनेक बुराइयों को छोड़ते हुए अपना स्वयं का जीवन सुधारा है और दूसरों के जीवन में भी उजाला किया है। विधायक लीलाराम ने कहा कि, जिस प्रकार शरीर के लिए खाना जरूरी है उसी प्रकार मन की खुराक पावन और पवित्र विचार हैं। जब तक हम पावन पवित्र विचार नहीं सुनेंगे तब तक हमारा मन पवित्र नहीं होगा और हमारा मन इधर-उधर भटकता रहेगा । उन्होंने कहा कि, हमारा मन मजबूत होगा तो हम जीवन में कोई भी बाधा पार कर सकते हैं । इसलिए हम सबको अपने मन को मजबूत करने के लिए सत्संग और प्रवचन सुनने चाहिए । जब हम सत्संग में जाकर के प्रवचन सुनते हैं तो हमारा मन और अंतरात्मा पवित्र होती है। अगर हम शुद्ध मन से अच्छे विचारों को सुनेंगे तो वास्तव में हमारा जीवन पवित्र होगा और मन मजबूत होगा।

विधायक लीला राम सत्संग में अपने विचार रखते हुए (MLA Leela Ram )

विधायक ने कहा कि, एक कहावत भी है कि, मन के हारे हार है, मन के जीते जीत । जिसका मन हार गया वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता और जिस व्यक्ति का मन मजबूत है, वह हार कर भी जीतने की कला में माहिर होता है। इसीलिए अपने मन को पवित्र करने के लिए मजबूत करने के लिए हम सबको इन प्रवचनों को और सत्संग को सुनना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ हरपाल क्योडक़, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, भाग सिंह खनोदा, पूर्व पार्षद रजत थरेजा, महिंदर थरेजा, प्रवीण सरदाना, वीरेंद्र बत्रा, डॉक्टर पवन थरेजा, गौरव मित्तल पाडला, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।

Read Also: पर्यावरण संरक्षण का उपहार है,सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन कॉलेज प्रांगण में स्वच्छता का कार्य चलाया गया: Cleanliness Work In College Premises

Read Also: अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कोटली में छात्र मिलन समारोह आयोजित: Aman Bhalla Group Of Institute

Connect With Us : Twitter