मनोज वर्मा,कैथल:
विधायक लीला राम ने आज अपने निवास स्थान पर भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूष्प अर्पित किए। विधायक लीलाराम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में शिक्षा के माध्यम से ऊंचाइयों को छुआ है और उन्होंने इसी के माध्यम से यह भी संदेश दिया की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम अपने जीवन में अपनी तकदीर बदल सकते हैं।
हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ते जाना है। न ही हमें थकना है और ना ही रुकना है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि वह सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके। हरियाणा सरकार सबका साथ- सबका विकास सबका विश्वास- सबका प्रयास नीति पर कार्य कर रही है।
इस मौके पर मुकेश जैन, हरपाल शर्मा , रामकुमार नैन, सत्यवान मेहरा, हुसन सिंह, राजकुमार, कुशलपाल सैन,जयदीप रंगा, वेद प्रकाश गर्ग ,साहिल शर्मा, दीपा कुमार, राकेश मलिक,शेर सिंह मानस ,मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बैसाखी नई फसल का त्योहार होने के साथ-साथ किसानों के सम्मान का भी पर्व :- डॉ. पवित्रा राव
यह भी पढ़ें : Legally Speaking :भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा की जमानत अर्जी खारिज
Connect With Us: Twitter Facebook